GST ( Goods And Service Tax) एक अप्रत्यक्ष प्रकार का कर यानी इंडायरेक्ट Tax है। GST Bill के द्वारा ही वस्तुओं, सेवाओं पर एक समान टैक्स लगाया जा सकता है। जहां या जिन प्रदेशों में जीएसटी लागू नहीं है, वहां जरुरत की वस्तुओं और साथ ही साथ सेवाओं पर अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं। जैसे ही ये GST Bill Benefits लागू होगा तो देश में हर सामान और हर सेवा पर सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा यानी वैट।
क्या होंगे जीएसटी के फायदे?
- भारत के संविधान के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारें अपने - अपने हिसाब से वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स लगा सकती हैं।
- अगर कोई कारखाना या कंपनी एक राज्य में अपने प्रोडक्ट बनाकर दूसरे राज्यों में बेचता है तो उसे दोनों राज्यों को कई तरह के टैक्स चुकाने होते हैं जिससे उत्पाद या प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है। जीएसटी लागू होने से उत्पादों की कीमत कम होगी।
- नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड रिसर्च के मुताबिक जीएसटी लागू होने से देश की जीडीपी में एक से पौने दो फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment