:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से अलंकृत किया गया है। पीएम मोदी को रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में इस सम्मान से अलंकृत किया। ज्ञात हो, पीएम मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे। वह अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को राजधानी काहिरा पहुंचे।

राजकीय यात्रा के आखिरी दिन रविवार को काहिरा में पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने काहिरा स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी अहम है। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथा यहां दर्ज हैं। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम ने ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का किया दौरा

महज इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बात की। यह मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इसका जीर्णोद्धार बोहरा समुदाय ने कराया था।

24 नवंबर,1980 में यह नए रूप में लोगों के सामने आई। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी। इसमें कुल 27 महीने लगे। इस मस्जिद को ऐतिहासिक काहिरा के हिस्से के रूप में 1979 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया था।

विदेशी दौरों में पीएम कब-कब गए मस्जिद ?

- पीएम मोदी 2015 में जब संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए तो वह शेख जायद मस्जिद भी गए थे।
- 2018 में प्रधानमंत्री मस्कट की सुल्तान काबूस मस्जिद भी देखकर आए थे।
- 2018 में ही पीएम मोदी जब इंडोनेशिया मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर गए तो वह सिंगापुर की चूलिया मस्जिद भी गए थे।
- पीएम मोदी दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक इंडोनेशिया के जकार्ता में बनी इस्तिकलाल मस्जिद भी जा चुके हैं।

ये मुस्लिम देश भी कर चुके सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत

- संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’
- फलस्तीन का ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन अवॉर्ड’
- अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान’।
- सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सऊद’

9 साल में PM मोदी को मिले नागरिक सम्मान

- फिजी का ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर’
- पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’
- पलाऊ गणराज्य का ‘एबाकल’ पुरस्कार'
- भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याल्प’
- अमेरिकी सरकार का ‘लीजन ऑफ मेरिट’
- बहरीन द्वारा ‘किंग हम्माद ऑर्डर ऑफ द रिनेसांस’
- मालदीव का ‘द ऑर्डर ऑफ द- डिस्टिंग्यूस्ड रूल ऑफ निशां इज्जुद्दीन’
- रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’
🌔मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होगा सूर्य
21 जून 2023 को सूरज मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होगा। इसका मतलब यह है कि इस दिन सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक रहेगा। पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होगा जबकि सूर्यास्त देर से होगा। जिसके कारण सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होगी। 21 जून को साल के सबसे बड़े दिन (Longest day of Year) के साथ ही साल की सबसे छोटी रात भी होती है।

🌎क्या होता है सोल्सटाइस
सूरज की किरणें पृथ्वी पर लगभग 15 से 16 घंटे तक रहती हैं। इसलिए इस दिन को साल का सबसे बड़ा दिन कहते हैं। इसे सोल्सटाइस (Solstice) भी कहते हैं। इसका अर्थ है सूरज अभी भी खड़ा है। 21 सितंबर आते-आते दिन और रात एक बराबर हो जाते हैं। इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है। 

🌓वैसे इसका अपवाद भी है, 1975 में 22 जून को साल का सबसे बड़ा दिन था। अब ऐसा 2203 में है।

🌔दिल्ली और उत्तर भारत में 21 जून का दिन आमतौर पर 12 की बजाए 14 घंटे का होता है. सामान्य दिनों में जब दिन और रात बराबर होते हैं तो ये 12-12 घंटे के होते हैं.

Longest Day Of The Year

🌓On June 21, 2023, the sun will be above the Tropic of Cancer at noon.  This means that on this day the sunlight will be on the earth for the longest time.  On Earth the day would be early in the morning while the sunset would be late.  Due to which there will be longest day and shortest night.  

🌎what is solstice
The rays of the sun remain on the earth for about 15 to 16 hours.  That's why this day is called the biggest day of the year.  It is also called Solstice.  It means the sun is standing still.  By September 21, day and night become equal.  After this, from 21st September, the process of getting longer night starts increasing.

🌓Although there is an exception to this, in 1975 June 22 was the biggest day of the year.  Now this will happen in 2203.

🌓In Delhi and North India, the day of June 21 is usually 14 hours instead of 12.  In normal days when day and night are equal then they are of 12-12 hours.

भारत की वीरांगना रानी दुर्गावती के सम्मान में 24 जून को बलिदान दिवस मनाया जाता है। रानी दुर्गावती का विवाह राजा दलपतशाह से हुआ था। दुर्भाग्यवश विवाह के चार वर्ष पश्चात ही राजा दलपतशाह का निधन हो गया। वर्तमान जबलपुर उनके राज्य का केन्द्र था। 

रानी दुर्गावती के सुखी और सम्पन्न राज्य पर मालवा के मुस्लिम शासक बाजबहादुर ने कई बार आक्रमण किया, पर हर बार वह पराजित हुआ।

मुगल शासक अकबर भी राज्य को जीतकर रानी को अपने हरम में डालना चाहता था। उसने विवाद प्रारम्भ करने हेतु रानी के प्रिय श्वेत (सफेद) हाथी सरमन और उनके विश्वस्त सेनापति आधारसिंह को भेंट के रूप में अपने पास भेजने को कहा। रानी द्वारा मांग ठुकरा देने पर अकबर ने अपने एक संबंधी आसफ खां के नेतृत्व में गोण्डवाना साम्राज्य पर आक्रमण कर दिया। एक बार तो आसफ खां पराजित हुआ, पर अगली बार उसने दुगनी सेना और तत्परता (तैयारी) के साथ आक्रमण किया। दुर्गावती के पास उस समय बहुत अल्प (कम) सैनिक थे, जबलपुर के पास नरई नाले के किनारे मोर्चा लगाया तथा स्वयं पुरुष वेश में युद्ध का नेतृत्व किया। इस युद्ध में 3000 मुगल सैनिक मारे गये किंतु रानी दुर्गावती की सेना को अपार क्षति हुई थी।

अगले दिन 24 जून 1564 को मुगल सेना ने फिर आक्रमण किया। आज रानी का पक्ष अत्यंत दुर्बल था, अतः रानी ने अपने पुत्र नारायण को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। तभी एक तीर उनकी भुजा में लगा, रानी ने उसे निकाल फेंका। दूसरे तीर ने उनकी आंख को बेध दिया, रानी ने इसे भी निकाला पर उसकी नोक आंख में ही रह गयी। तभी तीसरा तीर उनकी ग्रीवा (गर्दन) में आकर धंस गया।

रानी ने अंत समय निकट जानकर सेनापति आधारसिंह से आग्रह किया कि वह अपनी तलवार से उनकी ग्रीवा (गर्दन) काट दे, पर वह इसके लिए तत्पर (तैयार) नहीं हुआ। अतः रानी अपनी कटार स्वयं ही अपने सीने में भोंककर आत्म बलिदान के पथ पर बढ़ गयीं। महारानी दुर्गावती ने अकबर के सेनापति आसफ़ खान से लड़कर अपने प्राण छोड़ने से पहले पंद्रह वर्षों तक शासन किया था।

जबलपुर के पास जहां यह ऐतिहासिक युद्ध हुआ था, उस स्थान का नाम बरेला है, जो मंडला रोड पर स्थित है, वही रानी की समाधि बनी है। जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय रानी के नाम पर बना हुआ है। भारत सरकार ने 24 जून 1988 रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर एक डाक टिकट जारी कर रानी दुर्गावती को स्मरण किया। जबलपुर में स्थित संग्रहालय का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर है। मंडला जनपद (जिले) के शासकीय महाविद्यालय का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर ही रखा गया है। दुर्गावती एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाती है आदि
◇ स्थलरुद्ध पूर्वोत्तर भारत जल्द ही बांग्लादेश में मातरबाड़ी गहरे समुद्री बंदरगाह के माध्यम से एक व्यापार प्रवेश द्वार प्राप्त कर सकता है, जिसका निर्माण जापान द्वारा अपनी स्वतंत्र और खुली भारत-प्रशांत रणनीति के तहत किया जा रहा है।

□ खबरों के बारे में:

• बे ऑफ बंगाल इंडस्ट्रियल ग्रोथ बेल्ट (बीआईजी-बी) पहल: इस पहल के माध्यम से, जापान बांग्लादेश को ढाका-चटगांव-कॉक्स बाजार बेल्ट क्षेत्र और उससे आगे बुनियादी ढांचा और औद्योगिक बेल्ट विकसित करने में मदद कर रहा है।

• भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम (AEF): इसके माध्यम से, जापान बांग्लादेश और दक्षिण पूर्व एशिया से कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत के उत्तर पूर्व के विकास का समर्थन करता रहा है।


□ जापान की इंडो-पैसिफिक रणनीति के बारे में: 
जापान पूरे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए बंगाल की खाड़ी-पूर्वोत्तर भारत की औद्योगिक मूल्य श्रृंखला अवधारणा को बढ़ावा देगा।  रणनीति में तीन स्तंभ होते हैं  ।

#UPSC
In the time of this pandemic, we come together to celebrate refugees who are on the frontlines, and the people who are supporting them. 
Theme2023 :- Hope away from home

World Refugee Day sheds light on the plight of refugees, and seeks to mobilize support and resources to address their needs and aspirations.

Principle of 1951 Convention
- The principle of non-refoulement is a fundamental aspect of the 1951 Convention, stating that refugees should not be returned to a country where they would face serious threats to their life or freedom. 
- However, this protection may not be claimed by refugees who pose a danger to the security of the host country or have been convicted of serious crimes that pose a threat to the community.

Refugees in India
The refugee influx began with the partition of India in 1947, and by the start of 2010, the country had hosted nearly 450,000 refugees from within and outside the region, including: 

Tibetan Refugees
- They arrived in 1959 in India. At that time a revolt had erupted in Lhasa following the invasion of the country by China. 

Refugees from Chakma and Hajong (Present Day Bangladesh)

- They arrived in early 1960s, and were originally residents of the Chittagong Hill Tracts of erstwhile East Pakistan, who had to flee when their land was submerged by the Kaptai dam project in the 1960s.

Bangladeshi Refugees
- After facing religious persecution in East Pakistan, these refugees came to India in 1965 and 1971.

Sri Lankan Refugees
- Sri Lankan Tamil refugees came to India in the 1980s. 
- A civil war was fought in Sri Lanka from 1983 to 2009, between the majority Sinhalese and the minority Tamils.

“Refugees didn’t just escape a place. They had to escape a thousand memories until they’d put enough time and distance between them and their misery to wake to a better day.”
इजराइल भूमध्य सागर और लाल सागर के बीच 254 km फाइबर ऑप्टिक केबल का निर्माण करेगा । साथ ही इजराइल यूरोप, खाड़ी और एशिया के देशों के बीच एक सतत लिंक बनाएगा ।

इजराइल के स्वामित्व वाली ऊर्जा समूह EAPC एक तेल पाइपलाइन के मार्ग के साथ केबल का निर्माण करेगी जो उत्तरी लाल सागर पर अशकलोन के भूमध्य सागरी बंदरगाह से इलियट तक पूरे इजराइल में संचालित होती है ।
आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है । वे अपना कार्यकाल 30 जून को संभालेंगे । उन्होंने सामंत गोयल का स्थान लिया है ।
संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली जूरी ने सर्वसम्मति से गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में चुनने का फैसला किया।

 1923 में स्थापित, गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है, जिसने श्रीमद भगवद गीता सहित 14 भाषाओं में 41.7 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

 गांधी शांति पुरस्कार महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित आदर्शों को श्रद्धांजलि के रूप में 1995 में सरकार द्वारा स्थापित एक वार्षिक पुरस्कार है।

 पुरस्कार राष्ट्रीयता, नस्ल, भाषा, जाति, पंथ या लिंग की परवाह किए बिना सभी व्यक्तियों के लिए खुला है। मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार में एक करोड़ रुपये, एक प्रशस्ति पत्र, एक पट्टिका और एक उत्कृष्ट पारंपरिक हस्तकला/हथकरघा वस्तु शामिल है।

 हाल के पुरस्कार विजेताओं में सुल्तान कबूस बिन सैद अल सैद, ओमान (2019) और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (2020), बांग्लादेश शामिल हैं।

The Gandhi Peace Prize for 2021 will be conferred on Gita Press, Gorakhpur, in recognition of its “outstanding contribution towards social, economic and political transformation through non-violent and other Gandhian methods”, according to an official statement from the Ministry of Culture.

The jury headed by Prime Minister Modi unanimously decided to select Gita Press as the recipient of the Gandhi Peace Prize, said the statement issued by the Ministry of Culture.

Established in 1923, Gita Press is one of the world's largest publishers, having published 41.7 crore books in 14 languages including Srimad Bhagavad Gita.

The Gandhi Peace Prize is an annual award instituted by the government in 1995, on the occasion of 125th birth anniversary of Mahatma Gandhi as a tribute to the ideals espoused by Mahatma Gandhi.

The award is open to all persons regardless of nationality, race, language, caste, creed or gender. The award carries an amount of ₹1 crore, a citation, a plaque and an exquisite traditional handicraft/handloom item, the ministry said.

Recent awardees include Sultan Qaboos Bin Said Al Said, Oman (2019) and Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman (2020), Bangladesh.

ये सवाल हर उस परीक्षार्थी के मन में आता हैं जो प्रशासनिक  परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं....

द हिन्दू अखबार में मनोरंजन या मसाला खबरे नहीं आती हैं,लेकिन ऐसा भी नहीं हैं के आपको सब पढ़ना हैं। वो भी समय की बाध्यता को देखते हुए हमे अखबार के कुछ हिस्सो को ही पढ़ना हैं जिससे परीक्षा की दृष्टि से हमें उपयोगी बिंदु मिल जाए। आपको सिर्फ इन चार भागो को पढ़ना हैं –
• प्रथम पृष्ठ
• राष्ट्रीय खबरे
• अंतर्राष्ट्रीय खबरे
• व्यापार/कारोबार खबरे

ऐसे कोई भी खबर मत पढ़िए जो परीक्षा की दृष्टि से लाभदायक नहीं हैं। सबसे पहले एक रजिस्टर या कॉपी ले और उसे अर्थशास्त्र,विज्ञान,भूगोल,संविधान आदि विषयानुसार भागो में बाँट ले और सम्बंधित खबर उसी विषय में लिखे, इससे अगर आपको करेंट अफेयर का पुनरावलोकन करने में आसानी होगी।
उदाहरण से समझते हैं इसको
_मान लीजिये आपके शहर में किसी मन्नू लाल की कार दुर्घटना में मृत्यु हो गयी हैं, तो क्या आपको लगता हैं की ये खबर कभी यूपीएससी में पूछी जाएगी?
जवाब नहीं।

दूसरे तथ्य को देखे तो मान लीजिये आज सोना का भाव गिर गया या उठ गया, या शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया तो ऐसे प्रश्न भी परीक्षा में कभी नहीं आएँगे। कम से कम यूपीएससी में तो कभी नहीं।

समाचार की बजाय मुद्दे पर ध्यान दें:
मान लीजिए कि एक समाचार “शीर्ष सीट के न्यायाधीश को अपनी सीट से हटा दिया गया है” के रूप में शीर्षक है। तो पढ़िए कि – उसने क्या किया कि वह हटा दिया गया, वह कब निकाल दिया गया? “कैसे एक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को हटाया जा सकता है” पर फोकस, “हमारे संविधान को सीट से न्यायाधीश को हटाने के लिए क्या प्रावधान है”, “हमारे राष्ट्र और आगामी पीढ़ी पर क्या प्रभाव पड़ सकता है” इत्यादि ।

कुछ श्रेणियों में समाचार को वर्गीकृत करने की कोशिश करें-

अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पर्यावरण और जैव विविधता, व्यक्तित्व और पुरस्कार, सरकारी नीतियां और योजनाएं, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, आर्थिक नीतियां, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और चिकित्सा, विविध आदि जैसे कुछ श्रेणियों में समाचार या मुद्दों को विभाजित करें।
ऐसा भी नहीं हैं कि आप ने द हिन्दू पढ़ लिया तो आप ने गंगा नहा ली हैं। अखबार में दिए गये तथ्य ही पर्याप्त नहीं है: इस बारे में और अधिक जानने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करें ।

समाचार पढ़ने के बाद ये देखे ये किस विषय से सम्बंधित हैं उसे उस विषय में लिख ले ,लेकिन तारीख के अनुसार नहीं विषय के अनुसार अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए हिन्दू अखबार को समझना बहुत मुश्किल नहीं हैं ,लेकिन जब बात हिंदी माध्यम के छात्रों की आती हैं तो उनके लिए हिन्दू पढ़ना टेढ़ी खीर बन जाता हैं। देखिये उनको क्या करना चाहिए –
• हिन्दू अखबार में एक मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको कम से कम दो से तीन माह का समय लग जाएगा तो यहाँ आप को आवश्यक हैं एक रजिस्टर और पेन की।

• अब जो बिंदु मैंने आपको ऊपर बताये हैं उसी हिसाब से पढ़िए और जो शब्दावली आपको नहीं समझ आ रही हैं आप उसके लिए डिक्शनरी (ऑनलाइन या ऑफलाइन) का प्रयोग करिये और उन शब्दो को अपने रजिस्टर में लिखिए हो सके तो वाक्यो के साथ उदाहरण के तौर पर समझने के लिए लिखे और उन्हें लगातार दोहराते रहे ,क्यों कि आपको अंग्रेजी भाग भी उत्तीर्ण करना  हैं तो इससे आपका वह भाग धीरे-धीरे तैयार होता जाएगा।

How to read newspaper?

This question comes in the mind of every candidate who is preparing for the administrative examination.

There is no entertainment or masala news in The Hindu newspaper, but it is not that you have to read everything. That too keeping in view the compulsion of time, we have to read only some parts of the newspaper so that we can get useful points from exam point of view. All you have to do is read these four parts –
• Front Page
• National News
• International News
• Business/Business News

Do not read any such news which is not beneficial from the examination point of view. First of all, take a register or copy and divide it into parts according to the subject of economics, science, geography, constitution etc. and write related news in that subject, if it will be easy for you to review the current affair.
Let's understand it by example
Suppose in your city Some Mannu Lal has died in a car accident, so what Do you think this news will ever be asked in UPSC?
no answer.

If you look at the second fact, suppose today the price of gold fell or rose, or there was a huge boom in the stock market, then such questions will never come in the exam. At least never in UPSC.
Focus on the issue rather than the news:
Suppose there is a news headlined as “The top judge has been removed from his seat”. So read that – what did he do that he was fired, when was he fired? Focus on “How a Supreme Court Judge can be removed”, “What is the provision in our constitution to remove a judge from the seat”, “What can be the impact on our nation and future generation” etc.

Try to classify the news in some categories-

Divide the news or issues into certain categories like International Relations, Environment & Biodiversity, Personalities & Awards, Government Policies & Schemes, International Organizations, Economic Policies, Science & Technology, Health & Medicine, Miscellaneous etc.
It is not that if you have read The Hindu, you have taken a bath in the Ganges. The facts given in the newspaper are not enough: use the internet to find out more about it.
,
After reading the news, see which subject it is related to, write it in that subject, but not according to the date, according to the subject, it is not very difficult for English medium students to understand the Hindu newspaper, but when it comes to Hindi medium students If they come, then reading Hindu becomes a crooked pudding for them. See what they should do –
• It will take you at least two to three months to make a strong hold in the Hindu newspaper, so here you need a register and a pen.

• Now read the points that I have told you above and use the dictionary (online or offline) for the vocabulary you do not understand, and if possible, write those words in your register, with examples in sentences. Write them clearly to understand and keep repeating them continuously, because you have toIf you want to pass the English part as well, then that part of yours will be prepared gradually.
#Environment

✓✓ खबरों में क्यों?

एक हिमालयी स्तनपायी, कहीं एक बकरी और एक मृग के बीच, असम में देखे जाने वाले नवीनतम प्राणी के रूप में पुष्टि की गई है।

✓✓ प्रारंभिक संकेतक :-

◇ हिमालय सीरो एक बकरी, एक गधा, एक गाय और एक सुअर के बीच एक क्रॉस जैसा दिखता है।

◇ वे शाकाहारी हैं और 2,000 मीटर और 4,000 मीटर के बीच की ऊंचाई पर पाए जाते हैं।

◇ पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिमालय में पाया जाता है, लेकिन ट्रांस हिमालय में नहीं।

◇ सीरो की कई प्रजातियाँ हैं, और ये सभी एशिया में पाई जाती हैं।

✓✓ संरक्षण स्थिति :-

हिमालयी सीरो को संकटग्रस्त प्रजातियों की IUCN लाल सूची में 'कमजोर' के रूप में वर्गीकृत
RBI Governor Shaktikanta Das honoured with ‘Governor of the Year’ award

 • The Reserve Bank of India's Governor, Shaktikanta Das was honored with the title of ‘Governor of the Year 2023' by Central Banking in London.
(भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, शक्तिकांत दास को लंदन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 'गवर्नर ऑफ द ईयर 2023' की उपाधि से सम्मानित किया गया।)
 • Reason: For his role in managing inflation and handling India's banking system during crises like the COVID pandemic and global turmoils
(कारण: COVID महामारी और वैश्विक उथल-पुथल जैसे संकटों के दौरान मुद्रास्फीति के प्रबंधन और भारत की बैंकिंग प्रणाली को संभालने में उनकी भूमिका के लिए)
 • He is the second RBI governor after Raghuram Rajan, who was honored with this title in 2015.
(वह रघुराम राजन के बाद आरबीआई के दूसरे गवर्नर हैं, जिन्हें 2015 में इस उपाधि से सम्मानित किया गया था।)
 • While the National Bank of Ukraine was presented with the 2023 Central Bank of the Year.
(जबकि नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन को 2023 सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर के साथ प्रस्तुत किया गया था।)
 • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' के पहले प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
 • यह मिसाइल के तीन सफल विकास परीक्षणों के बाद उपयोगकर्ताओं द्वारा आयोजित पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता को मान्य करता है।
 • यह एक कनस्तरीकृत मिसाइल है जिसे कम समय में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी सीमा 1,000 किमी से 2,000 किमी के बीच है।
      • डीआरडीओ द्वारा विकसित अग्नि मिसाइलों के अन्य संस्करणों में 700 किलोमीटर पाकिस्तान केंद्रित अग्नि-1, 2,000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-2, 3,000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-3, 4,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अग्नि-4 और 5,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल शामिल हैं। अग्नि मिसाइल भारत के परमाणु प्रतिरोध की रीढ़ है।
13 जून को आयोजित लॉन्च समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के प्रमुख हाइड्रोग्राफर अधीर अरोड़ा ने भाग लिया। 

तन्वी अरोड़ा ने जहाज का शुभारंभ किया जबकि नौसैनिक समुद्री परंपराओं का पालन करते हुए अथर्ववेद का मंत्रोच्चारण किया गया।

जहाज का नाम, जिसका अर्थ है 'शोधकर्ता', एक सर्वेक्षण पोत के रूप में इसकी प्राथमिक भूमिका को दर्शाता है।

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने सरकार के 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत (आत्मनिर्भर भारत) विजन के साथ संरेखित करते हुए स्वदेशी जहाज निर्माण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में चौथे एसवीएल के लॉन्च पर प्रकाश डाला।
-Establishment of the National Mission for Justice Delivery and Legal Reforms in 2011 to increase access, reduce delays, and enhance accountability in the judicial system.

-Improvement of infrastructure for courts, including construction of court halls, residential quarters, lawyers' halls, toilet complexes, and digital computer rooms.

-Implementation of the e-Courts Mission Mode Project for IT enablement of district and subordinate courts, including computerization and video conferencing facilities.

-Setting up e-Sewa Kendras at court complexes for providing assistance to lawyers and litigants.

-Appointment of judges in the Supreme Court and High Courts to fill up vacancies.

-Establishment of Fast Track Courts for heinous crimes, crimes against women and children, and cases involving elected MPs/MLAs.

-Amendment of various laws to reduce pendency and unclog the courts, such as the Negotiable Instruments (Amendment) Act, Commercial Courts (Amendment) Act, Specific Relief (Amendment) Act, Arbitration and Conciliation (Amendment) Act, and Criminal Laws (Amendment) Act.

-Promotion of Alternate Dispute Resolution methods, including mandatory pre-institution mediation and settlement for commercial disputes and amendments to the Arbitration and Conciliation Act.

-Establishment of Lok Adalats as an alternative disputes resolution mechanism to settle cases amicably.

-Launch of the Tele-Law program in 2017 to provide legal advice and consultation through video conferencing, telephone, and chat facilities.

-Efforts to institutionalise pro bono culture and pro bono lawyering in the country, including the registration of Pro Bono Advocates and initiation of Pro Bono Panels and Clubs.

बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र, जो बिम्सटेक ऊर्जा सहयोग के लिए सचिवालय के रूप में कार्य करेगा, का औपचारिक रूप से भारत में उद्घाटन किया जाएगा।

केंद्र बिम्सटेक ऊर्जा सहयोग के लिए सचिवालय के रूप में काम करेगा।

बिम्सटेक, या बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी की पहल, 6 जून, 1997 को बैंकाक घोषणा पर हस्ताक्षर के साथ स्थापित की गई थी।

बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड संस्थापक सदस्य हैं जबकि म्यांमार कुछ महीने बाद उसी वर्ष दिसंबर में शामिल हुआ। फरवरी 2004 में भूटान और नेपाल सदस्य बने।

6 जून को बिम्सटेक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Answer:- Bhor Ghat, also known as Bor Ghat, is a mountain passage located between Palasdari and Khandala in Maharashtra, India.

- It is situated on the crest of the Western Ghats in the Sahyadri mountain range.
 
- Bhor Ghat has an elevation of approximately 2014 feet.

- The region of Bhor Ghat was the site of a battle between the Maratha Empire and the British East India Company.

- This battle is famously known as the Battle of Borghat.

- The Marathas achieved a crushing defeat over the British forces in the Battle of Borghat, establishing their military prowess. 
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के 5वें राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर खिसक गया, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जारी किया था।

इस बार पंजाब दूसरे स्थान पर रहा।
छोटे राज्यों में गोवा लगातार चौथी बार पहले स्थान पर रहा। इसके बाद मणिपुर और सिक्किम का स्थान रहा।

केंद्र शासित प्रदेशों में, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

पिछले साल, तमिलनाडु 20 बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान पर था, उसके बाद गुजरात और महाराष्ट्र का स्थान था। 2020-21 में, गुजरात शीर्ष स्थान पर था, उसके बाद केरल और फिर तमिलनाडु तीसरे स्थान पर था।

खाद्य सुरक्षा सूचकांक खाद्य सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है।

इन मापदंडों में खाद्य सुरक्षा: मानव संसाधन और संस्थागत डेटा, अनुपालन, खाद्य परीक्षण सुविधा, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण और उपभोक्ता सशक्तिकरण शामिल हैं।

सूचकांक 2018-19 में शुरू हुआ था और इसका उद्देश्य देश में खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में एक प्रतिस्पर्धी और सकारात्मक बदलाव लाना था।
▪️The intersection of Chile, Bolivia, and Northwest Argentina make up the region known as the Lithium Triangle.

▪️These three countries have taken very different approaches to exploit the Lithium which is also known as ‘𝗪𝗵𝗶𝘁𝗲 𝗚𝗼𝗹𝗱’.

▪️Almost 66 percent of the world’s lithium reserves are in South America. Due to high-altitude South American nations’ salt flats are the key suppliers of the metal, with vast deposits. 

▪️Bolivia has the largest deposits of the three countries of the lithium triangle, the production of this metal contributes only to a small extent to the country’s economy.

▪️Recently the discovery of Peru’s hard rock lithium has been attracting the consumers and giving a lucrative opportunity to EVs manufacturers.

▪️Chile- Atacama Desert, one of the aridest places in the world and therefore ideal for lithium extraction and storage (the metal is highly flammable and potentially explosive when exposed to water).

#PRELIMS #UPSC_Notes
An in-principle agreement will likely be signed when Prime Minister Narendra Modi visits USA from June 21st.

GE F414 will be manufactured in India with a higher level of ToT compared to similar US deals with South Korea or Sweden. The deal will see HAL manufacture F414 jet engines in India for Tejas Mk2 & AMCA Mk1 fighter jets.

#IADN
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 4 जून को जम्मू और कश्मीर की भद्रवाह घाटी में दो दिवसीय "लैवेंडर महोत्सव" का उद्घाटन किया और कहा कि केंद्र शासित प्रदेश भारत की लैवेंडर राजधानी और एक प्रमुख कृषि-स्टार्टअप गंतव्य के रूप में उभरा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने भद्रवाह को भारत की बैंगनी क्रांति का जन्मस्थान और कृषि-स्टार्टअप का गंतव्य बताया।

सीएसआईआर-अरोमा मिशन सीएसआईआर की एक प्रमुख परियोजना है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के समशीतोष्ण क्षेत्रों में लैवेंडर की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

परियोजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आय में वृद्धि करना और कृषि आधारित स्टार्टअप विकसित करना है।

सीएसआईआर-अरोमा मिशन के तहत, सीएसआईआर-आईआईआईएम ने लैवेंडर पेश किया और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के किसानों को 30 लाख से अधिक मुफ्त लैवेंडर पौधे प्रदान किए।

भद्रवाह, डोडा जिले के किसानों ने क्रमशः 2019, 2020, 2021 और 2022 में 300, 500, 800 और 1500 लीटर लैवेंडर तेल का उत्पादन किया।
वॉक फ्री फाउंडेशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित 'ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स 2023' के अनुसार, आधुनिक गुलामी के वैश्विक प्रसार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 

वॉक फ्री की प्रमुख रिपोर्ट, ग्लोबल स्लेवरी इंडेक्स (जीएसआई) 160 देशों के लिए आधुनिक गुलामी का राष्ट्रीय अनुमान प्रदान करता है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि इन शोषण स्थितियों में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 मिलियन तक पहुंच गई है, जो कि पिछले पांच वर्षों में 25% की वृद्धि को दर्शाता है।

रिपोर्ट मुख्य रूप से उनकी व्यापार गतिविधियों और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के माध्यम से आधुनिक गुलामी के संकट को तेज करने में G20 देशों के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालती है।

G20 देशों में, भारत, चीन, रूस, इंडोनेशिया, तुर्की और अमेरिका, जबरन श्रम के शिकार व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है।

यह प्रति 1,000 लोगों पर आधुनिक गुलामी के अनुमानित प्रसार के आधार पर 160 देशों को रैंक करता है।
WCC संरक्षणवादियों का विश्व का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण जमावड़ा है, और इसमें 160 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

2025 WCC अबू धाबी में 10-21 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। 

यह आयोजन दुनिया भर के संरक्षणवादियों के लिए एक साथ आने और हमारे ग्रह के सामने सबसे अधिक दबाव वाली पर्यावरणीय चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर होगा।

अबू धाबी में 2025 में IUCN WCC में दुनिया भर के 160 से अधिक देशों से अनुमानित 10,000-15,000 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है और यह एक ऐसा आयोजन होगा जो स्थानीय और वैश्विक चुनौतियों के बीच हमारे ग्रह की रक्षा के लिए संरक्षण कार्यों को प्रेरित कर सकता है।

1948 में स्थापित, IUCN दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विविध पर्यावरण नेटवर्क के रूप में विकसित हुआ है।

➼ India conducts successful training launch of Agni-1 ballistic missile

 • The Strategic Force Command successfully conducted a training test of the medium-range ballistic missile Agni-I from APJ Abdul Kalam Island in Odisha on 1 June 2023
(सामरिक बल कमान ने 1 जून 2023 को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण परीक्षण किया।)
 • The missile is a proven system, capable of striking targets with a very high degree of precision
(मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है, जो बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है।)
 • In the final of the Men's Hockey Junior Asia Cup 2023, India defeated Pakistan 2-1 to win the title for a record fourth time
(पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में, भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता।)
 • India has become the most successful country in the history of the Men's Junior Asia Cup
(भारत पुरुष जूनियर एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है।)
 • The match was played at the Sultan Qaboos Youth Complex Stadium in Salalah, Oman
(यह मैच ओमान के सलालाह में सुल्तान काबूस यूथ कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला गया था।)
 • This was India’s fourth title at Men's Junior Asia Cup, having won it previously in 2004, 2008 and 2015
(यह पुरुष जूनियर एशिया कप में भारत का चौथा खिताब था, इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में इसे जीता था।)
 • गोवा के लेखक दामोदर मौजो को गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
 • मौज़ो की 25 पुस्तकें कोंकणी में और एक अंग्रेजी में प्रकाशित हुई हैं
 • उनकी कई पुस्तकों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी किया गया है
 • मौजो के प्रसिद्ध उपन्यास 'करमेलिन' को 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला
 • 1981 में प्रकाशित उपन्यास का हिंदी, मराठी, अंग्रेजी, पंजाबी, सिंधी, तमिल, ओडिया और मैथिली भाषाओं में अनुवाद किया गया है
 • माउजो ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले गोवा के दूसरे नागरिक हैं
 • इससे पहले तटीय राज्य के रवींद्र केलेकर को 2008 में यह पुरस्कार मिला था।
⛳️Indian Railways has developed a Sytem to avoid Head-On Collision of trains named " Kavach."

⛳️यह भारत की अपनी स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है, जो 2012 से Train Collision Avoidance System (TCAS) के नाम से विकास में है, जिसे "कवच" नाम दिया गया है।

⛳️यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) उपकरणों का एक सेट है, जो लोकोमोटिव में, सिग्नलिंग सिस्टम के साथ-साथ ट्रैक में भी स्थापित होता है।
Credit default swaps (CDS) are a type of insurance against default risk by a particular company. The company is called the reference entity and the default is called credit event. It is a contract between two parties, called protection buyer and protection seller. Under the contract, the protection buyer is compensated for any loss emanating from a credit event in a reference instrument. In return, the protection buyer makes periodic payments to the protection seller.

In the event of a default, the buyer receives the face value of the bond or loan from the protection seller. From the seller’s perspective, CDS provides a source of easy money if there is no credit event. CDS was introduced by JP Morgan.
In economics and finance, a contagion can be explained as a situation where a shock in a particular economy or region spreads out and affects others by way of, say, price movements.

The contagion effect explains the possibility of spread of economic crisis or boom across countries or regions. This phenomenon may occur both at a domestic level as well as at an international level. The failure of Lehman Brothers in the United States is an example of a domestic contagion.

The fundamental underlying this scenario where price movements in one market are resultant of shocks or volatility in the other market is that there is a perfect information flow. With increasing interdependence and correlation between economies, this possibility has increased. While internationally, there could a number of other factors governing trade, which may influence the extent of this contagion effect across geographies.
Call money rate is the rate at which short term funds are borrowed and lent in the money market.

The duration of the call money loan is 1 day. Banks resort to these type of loans to fill the asset liability mismatch, comply with the statutory CRR and SLR requirements and to meet the sudden demand of funds. RBI, banks, primary dealers etc are the participants of the call money market. Demand and supply of liquidity affect the call money rate. A tight liquidity condition leads to a rise in call money rate and vice versa.
The Reserve Bank of India performs the supervisory function under the guidance of the Board for Financial Supervision (BFS). The Board was constituted in November 1994 as a committee of the Central Board of Directors of the Reserve Bank of India under the Reserve Bank of India (Board for Financial Supervision) Regulations, 1994.

➡️Objective
The primary objective of BFS is to undertake consolidated supervision of the financial sector comprising Scheduled Commercial and Co-operative Banks, All India Financial Institutions, Local Area Banks, Small Finance Banks, Payments Banks, Credit Information Companies, Non-Banking Finance Companies and Primary Dealers.

➡️Constitution
The Board is constituted by co-opting four Directors from the Central Board as Members and is chaired by the Governor. The Deputy Governors of the Reserve Bank are ex-officio members. One Deputy Governor, traditionally, the Deputy Governor in charge of supervision, is nominated as the Vice-Chairman of the Board.

In April 2018, a Sub-committee of the Board for Financial Supervision was constituted, under Para 11 & 12 of the Reserve Bank of India (Board for Financial Supervision) Regulations, 1994. The Sub-committee performs the functions and exercises the powers of supervision and inspection under the Reserve Bank of India Act, 1934 and the Banking Regulation Act, 1949, in relation to Payments Banks, Small Finance Banks, Local Area Banks, small Foreign Banks, select scheduled Urban Co-operative Banks, select Non-Banking Financial Companies and Credit Information Companies. The Sub-committee is chaired by the Deputy Governor in charge of supervision and includes the three Deputy Governors and two Directors of the Central Board as Members.

➡️BFS Meetings
The Board is required to meet normally once every month. It deliberates on inspection reports, periodic reviews related to banking and non-banking sectors and policy matters arising out of or having relevance to the supervisory functions of the Reserve Bank.

The BFS oversees the functioning of Department of Banking Supervision (DBS), Department of Non-Banking Supervision (DNBS) and Department of Co-operative Bank Supervision (DCBS) and gives directions on regulatory and supervisory issues.

➡️Functions

➖Fine-tuning the supervisory processes adopted by the Bank for regulated entities;

➖Introduction of off-site surveillance system to complement the on-site supervision of regulated entities;

➖Strengthening the statutory audit processes of banks and enlarging the role of auditors in the supervisory process;

➖Strengthening the internal defences within supervised institutions such as corporate governance, internal control and audit functions, management information and risk control systems, review of housekeeping in banks;

➖Introduction of supervisory rating system for banks and financial institutions;

➖Supervision of overseas operations of Indian banks, consolidated supervision of banks;

➖Technical assistance programme for cooperative banks;

➖Introduction of scheme of Prompt Corrective Action Framework for weak banks;

➖Guidance regarding fraud risk management framework in banks;

➖Introduction of risk based supervision of banks;

➖Introduction of an enforcement framework in respect of banks;

➖Establishment of a credit registry in respect of large borrowers of supervised institutions; and

➖Setting up a subsidiary of RBI to take care of the IT requirements, including the cyber security needs of the Reserve Bank and its regulated entities, etc.
-अर्शिया गोस्वामी

जिस उम्र में बच्‍चे टॉफी-चॉकलेट खाना पसंद हैं, स्‍कूल न जाने के बहाने बनाते हैं और कार्टून देखने का शौक रखते हैं.. उस छोटी-सी उम्र में यह बच्‍ची अपने हुनर की बदौलत दुनिया में अपनी पहचान बना रही है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पंचकुला की रहनेवाली 8 साल की अर्शिया गोस्वामी की! जो देश की सबसे कम उम्र की वेटलिफ्टर हैं।
केवल 6 साल की उम्र में 45 किलो वज़न उठाकर अर्शिया ने वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था; जो बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। हाल ही में सोशल मीडिया पर भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह 60 किलो वज़न उठाते दिख रही हैं।
अर्शिया के पिता एक ट्रेनर हैं और उन्होंने बेटी को 6 साल की उम्र से ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। अर्शिया वेटलिफ्टिंग के साथ-साथ टाइकोंडो भी अच्छे से जानती हैं। नन्ही अर्शिया आगे चलकर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहती हैं, यही उनके जीवन का लक्ष्य है। क्या आपको लगता है कि यह बच्ची भविष्य में अपना यह सपना पूरा कर पाएगी?
✅ प्रवर समिति ( Select committee) में 1. प्रधान मंत्री 2. गृह मंत्री 3. LoP in Lok Sabha शामिल हैं

✅सीवीसी 1964 में भ्रष्टाचार पर के. संथानम समिति की सिफारिश के आधार पर स्थापित किया गया था l

✅सीवीसी अधिनियम 2003 में संसद द्वारा पारित किया गया था l

✅सीवीसी किसी मंत्रालय या विभाग के तहत काम नहीं करता है l

✅ एक मुख्य सतर्कता आयुक्त और 2 से अधिक आयुक्त नहीं होते हैंl
❇️1 JUNE

🥛World Milk Day

🥛Theme 2023 : "Dairy Net-Zero"

🥛 Food and Agriculture Organisation (FAO) selected this date for the Global Milk Day 

🥛It has been observed on June 1 each year since 2001

🟢 MILK FACTS

🍪Verghese Kurien was the father of the White Revolution.

🥛The White Revolution, known as Operation Flood was launched in 1970

🥛It has great nourishing value and a rich source of calcium, protein, fat and vitamin C

🥛Union FM to facilitate doubling of milk processing capacity from 53.5 million MT to 108M MT by 2025 

🥛 Haryana - Milk Pail of India

🥛 Milk Protein - Casein

🪀India is the world's largest producer of milk

🚦National Dairy Development Board - Anand Gujarat

🚦National Dairy Research Institute (NDRI) :- Karnal Haryana

NOTE :
💠 International Day for Protection of Children : 1 June

💠 National Milk Day : 26 November
➼ MH60R makes maiden landing on INS Vikrant

 • Indian Navy's MH-60 'Romeo' (MH60R) multi-role helicopter made its maiden landing on the indigenously built aircraft carrier INS Vikrant
(भारतीय नौसेना के एमएच-60 'रोमियो' (MH60R) बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्टर ने स्वदेशी निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर अपनी पहली लैंडिंग की।)
 • The MH60R helicopter is a versatile platform known for its exceptional ASW, surveillance, anti-shipping and search and rescue capabilities
(MH60R हेलीकॉप्टर एक बहुमुखी मंच है जो अपने असाधारण ASW, निगरानी, एंटी-शिपिंग और खोज और बचाव क्षमताओं के लिए जाना जाता है।)
 • The MH-60R helicopter is an all-weather helicopter manufactured by American defense company Lockheed Martin Corporation
(MH-60R हेलीकॉप्टर अमेरिकी रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित एक सभी मौसम में चलने वाला हेलीकॉप्टर है।)
➼ Union Cabinet Approves Establishment of Regional Office of Universal Postal Union in New Delhi

 • The Union Cabinet approved the constitution and empowerment of an Inter Ministerial Committee (IMC) for facilitation of the “World’s Largest Grain Storage Plan in Cooperative Sector”
(केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना" की सुविधा के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति (IMC) के गठन और सशक्तिकरण को मंजूरी दे दी।)
 • It would be possible by converging various schemes of the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution and Ministry of Food Processing Industries
(यह कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को मिलाकर संभव होगा।)
➼ Air Marshal Rajesh Kumar Anand appointed as Air Officer-in-Charge Administration (AOA)

 • Air Marshal Rajesh Kumar Anand was an alumnus of the National Defence Academy, the Air Marshal was commissioned as an Air Traffic Controller in the administrative branch of the Indian Air Force on 13 June 1987.  
(एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र थे, एयर मार्शल को 13 जून 1987 को भारतीय वायु सेना की प्रशासनिक शाखा में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में कमीशन किया गया था)
 • For his distinguished service, he was awarded the Vishisht Seva Medal by the President of India in January 2022.
(उनकी विशिष्ट सेवा के लिए, उन्हें जनवरी 2022 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था)
➼ ''Kari Ishad mango'' of Ankola in Uttar Karnataka gets GI tag

 • The government has acknowledged Kari Ishad mango as one of the finest quality mangoes due to its unique aroma, delicious taste, high volume of pulp, and size
(सरकार ने अनूठी सुगंध, स्वादिष्ट स्वाद, गूदे की उच्च मात्रा और आकार के कारण करी ईशद आम को बेहतरीन गुणवत्ता वाले आमों में से एक के रूप में स्वीकार किया है।)
 • These fruits are large and oblique in oval shape
(ये फल अंडाकार आकार में बड़े और तिरछे होते हैं।)
 • The production of this fruit is about 600 tons in a season.
(इस फल का उत्पादन एक मौसम में लगभग 600 टन होता है।)

PM Modi to chair SCO Summit on 4 July 2023

• Prime Minister Narendra Modi will chair the 22nd Summit of the SCO Council of Heads of State on 4th July
(
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई को राज्य प्रमुखों की SCO परिषद के 22वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।)
• It will be held in the virtual format
(
यह आभासी प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।)
• India assumed the rotating Chairmanship of SCO at the Samarkand Summit on 16 September last year. 
(
भारत ने पिछले साल 16 सितंबर को समरकंद शिखर सम्मेलन में एससीओ की अध्यक्षता संभाली थी।)
• All the SCO Member States, China, Russia, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Pakistan, Tajikistan and Uzbekistan have been invited to attend the Summit
(
सभी SCO सदस्य राज्यों, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।)

Sachin Tendulkar named 'Smile Ambassador' for Maharashtra government

• Cricket icon Sachin Tendulkar named 'Smile Ambassador' for oral cleanliness campaign in Maharashtra
(
सचिन तेंदुलकर को महाराष्ट्र में मौखिक स्वच्छता अभियान के लिए 'स्माइल एंबेसडर' नामित किया गया है।)
• Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Tendulkar on 29 May 2023
(
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 29 मई 2023 को तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।)
• The Swachh Mukh Abhiyaan is a national campaign undertaken by the Indian Dental Association to improve oral health and hygiene and educate people about its importance
(
स्वच्छ मुख अभियान मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार और लोगों को इसके महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है।)
Shri Praveen Kumar Srivastava appointed as Central Vigilance Commissioner

 • Shri Praveen Kumar Srivastava was sworn in as the Central Vigilance Commissioner on 29th May, 2023
(श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने 29 मई, 2023 को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली।)
 • President Draupadi Murmu administered him the oath of office and secrecy
(राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।)
 • Shri Srivastava was a retired Indian Administrative Service officer of Assam-Meghalaya cadre of 1988 batch
(श्री श्रीवास्तव 1988 बैच के असम-मेघालय कैडर के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी थे।)
Justice Sanjay Vijaykumar Gangapurwala appointed as Chief Justice of Madras High Court

 • Justice Sanjay Vijaykumar Gangapurwala was sworn-in as the Chief Justice of the Madras High Court on Sunday, May 28, 2023
(न्यायमूर्ति संजय विजयकुमार गंगापुरवाला ने रविवार, 28 मई, 2023 को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।)
 • Tamil Nadu Governor R.N. Ravi administered the oath of office during a ceremony in Raj Bhavan after presenting him the warrant of appointment
(तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने नियुक्ति वारंट पेश करने के बाद राजभवन में एक समारोह के दौरान उन्हें पद की शपथ दिलाई।)
 • Justice Sanjay V Gangapurwala took over as the Acting Chief Justice of the Bombay High Court in December 2022
(न्यायमूर्ति संजय वी गंगापुरवाला ने दिसंबर 2022 में बॉम्बे उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला।)
Kheer Bhawani Mela, 2023 celebrated in Kashmir Valley

 • Union Home Minister and Cooperation Minister Shri Amit Shah participates in Kheer Bhawani Mela 2023
(केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने खीर भवानी मेला 2023 में भाग लिया।)
 • "The Kheer Bhawani Mela held on Jyeshtha Ashtami in Kashmir occupies a sacred place in the spiritual sphere of Kashmiri Pandit sisters and brothers.
(कश्मीर में ज्येष्ठ अष्टमी पर आयोजित खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों के आध्यात्मिक क्षेत्र में एक पवित्र स्थान रखता है।)

Recep Tayyip Erdogan is re-elected as Turkey’s president

 • President Recep Tayyip Erdogan defeated the opposition candidate, Kemal Kilicdaroglu
(राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने विपक्षी उम्मीदवार, केमल किलिकदारोग्लू को हराया।)
 • Erdogan's rival Kemal Kilicdaroglu received 47.86 percent of the vote
(एर्दोगन के प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकदारोग्लू को 47.86 प्रतिशत वोट मिले।)

➼ Justice Ramesh D. Dhanuka appointed as Chief Justice of Bombay High Court

 • Justice Ramesh D Dhanuka was on 28 May 2023 sworn in as the Chief Justice of the Bombay High Court
(न्यायमूर्ति रमेश डी धानुका ने 28 मई 2023 को बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।)
 • Dhanuka was administered the oath of office by Maharashtra Governor Ramesh Bais at the Raj Bhavan
(धानुका को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन में पद की शपथ दिलाई।)
 • His tenure as chief justice is only four days.
(मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल चार दिन का ही है।)

➼ ISRO launched its next generation navigation satellite - NVS-1 from Sriharikota

 • The Indian Space Research Organisation (ISRO) launched the next generation navigation satellite NVS-1 on 29 May 2023
(भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 29 मई 2023 को अगली पीढ़ी के नेविगेशन उपग्रह NVS-1 को लॉन्च किया।)
 • The spacecraft is part of the Navigation with Indian Constellation (NavIC) series, which aims to provide surveillance and navigation capability
(अंतरिक्ष यान नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन (NavIC) श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य निगरानी और नेविगेशन क्षमता प्रदान करना है।)
 • NVS-1, weighing about 2,232 kilograms, will be launched by GSLV F12 rocket from the second launch pad at Sathish Dhawan Space Centre, Sriharikota
(लगभग 2,232 किलोग्राम वजनी एनवीएस-1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लॉन्च पैड से जीएसएलवी एफ 12 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा।)
India clinches title of CAVA Women’s Challenge Cup 2023

 • The NSC-CAVA Women's Volleyball Challenge Cup 2023 was held in Kathmandu
(NSC-CAVA महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप 2023 काठमांडू में आयोजित किया गया था।)
 • India won the title by defeating Kazakhstan in the final at the cover hall of the National Sports Council in Tripureshwar, Kathmandu
(भारत ने काठमांडू के त्रिपुरेश्वर में राष्ट्रीय खेल परिषद के कवर हॉल में फाइनल में कजाकिस्तान को हराकर खिताब जीता।)
 • The event was organised by Nepal Volleyball Association
(यह कार्यक्रम नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था।)
 • In which eight countries participated in it
(जिसमें आठ देशों ने हिस्सा लिया था।)
Coral reef is a ridge of rock in the sea formed by the growth & deposits of coral, it is the most diverse of all marine ecosystems. These are naturally colorful because of algae, which lives inside of the coral, providing them with food!

Coral reef ecosystems are intricate and diverse collections of species that interact with each other and the physical environment. Coral is a class of colonial animal that is related to hydroids, jellyfish, and sea anemones.

Western Indian ocean reefs at high risk of collapse, says IUCN report

Coral reef, an underwater ecosystem that comprises colonies of corals that are held together by a building of calcium carbonate, is extremely important for healthy marine ecology. One of the rarest and exquisite ecosystems on Earth, it is a source of food and shelter for about 25% of all marine species.

The latest International Union for Conservation of Nature (IUCN) report says that the coral reefs in the Western Indian ocean might see the end of light within 50 years. Earlier, scientists from the University of Hawaii Manoa said that of the world’s existing coral reefs, about 70-90% are predicted to disappear in the next 20 years.

But is it crying over spilled milk or something can still be done about it? Environment experts say that strong and timely decision is required to save the corals from disappearing.

Reefs in all sub-regions were found to be at high risk of complete ecosystem collapse and irreversible damage. The main contributors to the risk are ocean warming and overfishing.

Western Indian Ocean Countries

The Western Indian Ocean region comprises of countries – Comoros, Kenya, Madagascar, Mauritius, Mozambique, Seychelles, Somalia, South Africa, and Tanzania. Of these, five are mainland continental states, four are small island states, and one, Madagascar, combines elements of both.
What are Coral Reefs so important?

If wetlands are the kidney of the earth, coral reefs are the indicator of ocean health. The coral reef ecosystem helps all other marine ecosystems flourish. Not only a provider of food to marine animals, but it is also a habitat for fishes, and they rely on it for their protection and survival.

Furthermore, it contributes to the fishing industry, protects the beaches and coastlines from erosion, acts as the ocean’s filter, and provides life-saving medicines.

What can be done to save them?

Coral reefs are one of the most endangered biodiversity hotspots in the world. Human activities have led to the loss of their habitat. This includes overfishing and the impact of climate change. Apart from this, increased tourism activities, plastic wastes, untreated water pollution, rising sea temperatures, oil spills also cause a threat to the coral system.

Need to improve fishing management:
According to Mishal Gudka, scientist and co-author of the study, overfishing is a major concern. Gudka suggested the need to improve local fisheries management to ensure the health of reef systems and secure sustainable fish stocks.

Strong actions for climate change:

Most recently, Simon Kofe, Tuvalu’s Minister for Justice, addressed the COP26 while standing knee-deep in the ocean to emphasize the impact of rising sea level, ocean temperature, and climate change and calling strong actions to amend it.

Similarly, David Obura, Chair, IUCN SSC Corals Specialist Group also suggested the need to take decisive action to address both global threats to corals from climate change, and local ones, such as overfishing.

In addition to this, a check on water pollution, proper management of plastic waste, and legal provisions, regulations, and strong actions are the most important in restoring the environment. Further, global conversations like the COP26 are equally important.

Small actions such as no use of single-use plastics, not using sunscreens made of nano zinc oxide as zinc oxide intoxicates the reef ecosystem, etc can also help the reef flourish.

 • 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद, यूरेशियन क्षेत्र में तत्कालीन सुरक्षा और आर्थिक संरचना भंग हो गई और नई संरचनाओं का निर्माण करना पड़ा।
 • शंघाई सहयोग संगठन एक यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है जिसकी स्थापना शंघाई में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं द्वारा की गई थी।
 • एससीओ का गठन 2001 में उज्बेकिस्तान को शामिल कर किया गया था।
 • एससीओ के उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सुरक्षा संबंधी चिंताओं, सैन्य सहयोग, खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवाद का मुकाबला करने पर सहयोग के आसपास केंद्रित हैं।
 • यह मुख्य रूप से सदस्यों के बीच सैन्य सहयोग के उद्देश्य से है और इसमें मध्य एशिया में खुफिया जानकारी साझा करना, आतंकवाद विरोधी अभियान शामिल है।
 • अपने गठन के बाद से, एससीओ ने प्राथमिकता के रूप में आतंकवाद के साथ क्षेत्रीय गैर-पारंपरिक सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है: आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद की "तीन बुराइयों" के खिलाफ लड़ाई इसका मंत्र बन गया है। आज, सहयोग के क्षेत्रों में अर्थशास्त्र और संस्कृति जैसे विषय शामिल हैं।
 • भारत और पाकिस्तान को शामिल करने के लिए 2017 में इसका विस्तार हुआ।

 एससीओ की सदस्यता भारत को कैसे मदद करती है?
 • भारत के लिए, दो महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं:
 1. आतंकवाद का मुकाबला
 2. कनेक्टिविटी
 • ये "तीन बुराइयों" के खिलाफ सहकारी रूप से काम करने के एससीओ के मुख्य उद्देश्य के साथ अच्छी तरह से बैठते हैं।
 • भारत एससीओ के आतंकवाद निरोधी निकाय, ताशकंद स्थित रीजनल एंटी टेरर स्ट्रक्चर (आरएटीएस) से खुफिया जानकारी और सूचना तक पहुंच चाहता है।
 • एक स्थिर अफगानिस्तान भी भारत के हित में है, और RATS वहां गैर-पाकिस्तान-केंद्रित आतंकवाद-विरोधी जानकारी तक पहुंच प्रदान करता है।
 • कनेक्टिविटी भारत की कनेक्ट सेंट्रल एशिया नीति के लिए महत्वपूर्ण है।
 • ऊर्जा सहयोग इसके हित पर हावी है - और यह चीन के पड़ोस में है। लेकिन भारत को एक मुखर चीन से भी निपटना होगा, जो शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बेल्ट एंड रोड पहल को आगे बढ़ाएगा।
 • एससीओ की सदस्यता एक प्रमुख पैन-एशियाई खिलाड़ी के रूप में भारत की स्थिति को भी मजबूत करती है, जो दक्षिण एशियाई प्रतिमान में बॉक्सिंग है।

What is the Shanghai Cooperation Organisation (SCO)?

• After the collapse of the Soviet Union in 1991, the then security and economic architecture in the Eurasian region dissolved and new structures had to come up. 
• The Shanghai Cooperation Organisation is a Eurasian political, economic, and military organisation which was founded in Shanghai by the leaders of China, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Russia, Tajikistan and Uzbekistan. 
• The SCO was formed in 2001, with Uzbekistan included. 
• The SCO’s objectives arecentred around cooperation between member nations on security-related concerns, military cooperation, intelligence sharing and counter-terrorism. 
• It is mainly aimed at military cooperation between the members and involves intelligence-sharing, counter-terrorism operations in Central Asia. 
• Since its formation, the SCO has focused on regional non-traditional security, with counter-terrorism as a priority: The fight against the “three evils” of terrorism, separatism and extremism has become its mantra. Today, areas of cooperation include themes such as economics and culture.
• It expanded in 2017 to include India and Pakistan. 

How does membership of the SCO help India?
• For India, two important objectives are: 
1. counter-terrorism 
2. connectivity
• These sit well with the SCO’s main objective of working cooperatively against the “three evils”. 
• India wants access to intelligence and information from SCO’s counter-terrorism body, the Tashkent-based Regional Anti Terror Structure (RATS). 
• A stable Afghanistan too is in India’s interest, and RATS provides access to non-Pakistan-centred counter-terrorism information there. 
• Connectivity is important for India’s Connect Central Asia policy. 
• Energy cooperation dominates its interest – and it’s in China’s neighbourhood. But India will also have to deal with an assertive China, which will push its Belt and Road Initiative during the summit.
• SCO membership also bolsters India’s status as a major pan-Asian player, which is boxed in the South Asian paradigm.
Alleppey Coir, a #GI tag from #Kerala, is made from coconut fibre extractions retted and beaten into golden wires manually by the artisans. Spun into yarn on traditional spinning wheels called “Ratts”, the yarns are then dyed in the required colours and woven to make different products like coir mats, rugs, tiles, baskets etc.

Popular Posts