-अर्शिया गोस्वामी
जिस उम्र में बच्चे टॉफी-चॉकलेट खाना पसंद हैं, स्कूल न जाने के बहाने बनाते हैं और कार्टून देखने का शौक रखते हैं.. उस छोटी-सी उम्र में यह बच्ची अपने हुनर की बदौलत दुनिया में अपनी पहचान बना रही है। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पंचकुला की रहनेवाली 8 साल की अर्शिया गोस्वामी की! जो देश की सबसे कम उम्र की वेटलिफ्टर हैं।
केवल 6 साल की उम्र में 45 किलो वज़न उठाकर अर्शिया ने वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था; जो बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। हाल ही में सोशल मीडिया पर भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह 60 किलो वज़न उठाते दिख रही हैं।
अर्शिया के पिता एक ट्रेनर हैं और उन्होंने बेटी को 6 साल की उम्र से ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। अर्शिया वेटलिफ्टिंग के साथ-साथ टाइकोंडो भी अच्छे से जानती हैं। नन्ही अर्शिया आगे चलकर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहती हैं, यही उनके जीवन का लक्ष्य है। क्या आपको लगता है कि यह बच्ची भविष्य में अपना यह सपना पूरा कर पाएगी?
0 comments:
Post a Comment