• हाल ही में , केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण से दक्षिणी दिल्ली में अवस्थित अनंगताल के जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया है । विदित है कि 1200 वर्ष पुरानी यह ऐतिहासिक झील सीवेज नालियों एवं अन्य अतिक्रमण के कारण लुप्तप्राय हो चुकी है ।
• इसे दिल्ली के संस्थापक तोमर शासक अनंग पाल द्वितीय ने 1052 में महरौली क्षेत्र के प्रसिद्ध 27 हिंदू - जैन मंदिरों के पीछे बनवाया था । यह झील जोग माया मंदिर के उत्तर में और कुतुब परिसर के उत्तर - पश्चिम में अवस्थित है ।
• अलाउद्दीन खिलजी ने 1296-1316 के दौरान कुतुबमीनार के निर्माण एवं कुव्वत उल - इस्लाम मस्जिद के विस्तार में इस तालाब के जल का उपयोग किया था ।
• अनंग ताल का उत्खनन वर्ष 1993 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पुरातत्वविद् डॉ . बी . आर . मणि के नेतृत्व में किया गया था ।
• विदित है कि अनंगपाल ने दिल्ली को ढिल्लिकापुरी नाम दिया था , जिसकी जानकारी लॉर्ड कनिंघम द्वारा खोजे गए पत्थर के शिलालेखों से पता चलती है । ये शिलालेख पालम , नारायणा और सरबन ( रायसीना ) से मिले हैं ।
0 comments:
Post a Comment