:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...

✨ नेपाल दक्षिण एशिया का सबसे प्राचीन देश है.

✨ तिब्बती लोग नेपाल को ‘नेपा’ कहते हैं. तिब्बती भाषा में ‘ने’ का अर्थ है ‘मध्य’ और ‘पा’ का अर्थ है ‘देश’.

✨ नेपाल वर्तमान में भी भौगोलिक रूप से जीवित है. ऐसा इसलिये है क्योंकि नेपाल के नीचे स्थित Indo Australian Plate अभी भी गतिमान है. यह आने वाले १ करोड़ वर्षों में १५०० किलोमीटर खिसक जाएगी.

✨ नेपाल में कभी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता. यह देश कभी किसी विदेशी शासन के अधीन नहीं रहा.

✨ नेपाल में हिंदुओं का अनुपात दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक है.

✨ नेपाली भाषा में हिंदी की तरह ही देवनागरी लिपि का प्रयोग किया जाता है.

✨ नेपाल विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक है.

✨ नेपाल का समय विश्व के मानक समय से ४५ मिनट पीछे है. यहाँ का समय टाइम ज़ोन के हिसाब से नहीं, बल्कि माउंट एवरेस्ट के हिसाब से चलता है.

✨ नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) दुनिया में एकमात्र ध्वज है, जो आयतकार या वर्गाकार नहीं है. इसके ध्वज में दो त्रिकोण हैं : ऊपरी त्रिकोण में चाँद और निचले त्रिकोण में सूरज चित्रित है.

0 comments:

Popular Posts