:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...

भारत में ' समुद्री खीरे ' ( Sea cucumber ) ' वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 ' की अनुसूची । के तहत सूचीबद्ध एक ' लुप्तप्राय ( Endangered ) प्रजाति के रूप में माना जाता है । • समुद्र खीरा , एक अकशेरूकीय समुद्री जीव है , जो आमतौर पर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में समुद्री तल पर पाया जाता है । मोटे खीरे की तरह दिखने वाले , इनके असामान्य लंबोतर आकार की वजह से इनका नाम समुद्र खीरा रखा गया है ।

 • ये जीव ' प्रवाल पारिस्थितिकी तंत्र ( coral ecosystem ) का एक अभिन्न अंग होते हैं क्योंकि समुद्री खीरा चयापचय के बाद मुख्य उपोत्पाद के रूप में कैल्शियम कार्बोनेट मुक्त करता है , जो कि प्रवाल भित्तियों के अस्तित्व के लिये आवश्यक होता है । ' समुद्री खीरे ' , सागरीय जगत के अपशिष्ट संग्रहकर्ता के रूप में कार्य करते हैं और पोषक तत्त्वों को पुनः चक्रित करते हैं , इस प्रकार ये प्रवाल भित्तियों को अनुकूल स्थिति में रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । • चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में समुद्री खीरे की अत्यधिक मांग है । • मुख्य रूप से रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों से मछली पकड़ने के जहाजों में तमिलनाडु से श्रीलंका तक इनकी तस्करी की जाती है । • IUCN रेड लिस्ट : ब्राउन सी खीरा ( लुप्तप्राय ) , ब्लैकस्पॉटेड सी खीरा ( संकटमुक्त ) , ब्लू सी खीरा ( आंकड़ों का अभाव ) , आदि ।

0 comments:

Popular Posts