:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...

 हाल ही में , पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले में वन अधिकारियों ने तस्करों से स्वैम्प वॉलबी ( Swamp Wallaby ) नामक कंगारुओं की एक प्रजाति को बचाया है ... 

•यह ऑस्ट्रेलिया ( विक्टोरिया , न्यू साउथ वेल्स , क्वींसलैंड , दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ) की स्थानिक प्रजाति है । इसका वैज्ञानिक नाम वालाबिया बाइकलर ( Wallabia bicolor ) है । ऐसा माना जाता है कि यह एकमात्र स्तनपायी प्रजाति है जो अपने पूरे वयस्क जीवन में गर्भवती रहने के साथ ही जीवन भर स्तनपान कराती है ।

• इसकी मादा प्रजाति में दो अलग - अलग गर्भाशय ( Uterus ) और अंडाशय ( Ovary ) होते हैं । एक गर्भाशय में गर्भावस्था के अंत से एक या दो दिन पूर्व ही दूसरे गर्भाशय में एक नया भ्रूण विकसित होने लगता है । इस प्रकार , इसके गर्भाशय में नियमित रूप से एक भ्रूण रहता है । 

•यह प्रजाति अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की लाल सूची में ' कम चिंताजनक ' ( Least concern ) की श्रेणी में सूचीबद्ध है ।

0 comments:

Popular Posts