🩺National Vaccination Day
🩺National Immunisation Day
💉यह दिन पहली बार वर्ष 1995 में मनाया गया था. 1995 में भारत ने पल्स पोलियो कार्यक्रम (Pulse Polio Programme) शुरू किया और ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
💉(WHO) आज भी दुनिया में लगभग 2 करोड़ बच्चे ऐसे हैं जो टीकाकरण से वंचित हैं।
💉 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2022 की थीम है- 'वैक्सीन वर्क फॉर ऑल।
💉राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भारत सरकार के ‘पल्स पोलियो कार्यक्रम’ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो कि भारत से पोलियो उन्मूलन हेतु एक उल्लेखनीय पहल थी।
💉2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 'पोलियो मुक्त देश' घोषित कर दिया।
💉कोरोना को मात, 11 करोड़ से ज्यादा डोज लगाकर
0 comments:
Post a Comment