:::: MENU ::::

अनुच्छेद 99 के बारे में  खबरों में क्यों? संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खतरों को संबोधित करने के लिए संयुक्त ...

हाल ही में , हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा 184 देशों के लिये आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 जारी किया गया है ... 

• इस सूचकांक में भारत को 131 वां स्थान प्राप्त हुआ है । एशिया - प्रशांत क्षेत्र के 39 देशों में से भारत का स्थान 27 वां है और इसका समग्र स्कोर , क्षेत्रीय एवं विश्व औसत से कम है । 

सूचकांक में शीर्ष पांच स्थान क्रमशः सिंगापुर , स्विट्जरलैंड , आयरलैंड , न्यूजीलैंड एवं लक्ज़मबर्ग को प्राप्त हुआ है । सूचकांक में अंतिम स्थान पर उत्तर कोरिया ( 177 ) है , जिसके पश्चात् क्रमशः वेनेजुएला एवं क्यूबा का स्थान है । 

•विदित है कि आर्थिक स्वतंत्रता को 12 मात्रात्मक और गुणात्मक कारकों के आधार पर मापते हैं , जिन्हें चार व्यापक श्रेणियों में बांटा गया है :

• कानून का शासन ( संपत्ति का अधिकार , सरकारी अखंडता , न्यायिक प्रभावशीलता ) 
• सरकारी आकार ( सरकारी खर्च , कर का बोझ , राजकोषीय स्थिति ) अभाव एवं अन्य कारणों से रैंकिंग नहीं की गयी है
 • नियामक क्षमता ( व्यवसाय स्वतंत्रता , श्रम स्वतंत्रता , मौद्रिक स्वतंत्रता ) 
•खुले बाजार ( व्यापार स्वतंत्रता , निवेश स्वतंत्रता , वित्तीय स्वतंत्रता )

✓[सूचकांक में 7 देशों अफगानिस्तान , इराक , लीबिया , लिकटेंस्टाइन , सोमालिया , सीरिया और यमन की अस्थिरता , विश्वसनीय आंकड़ों के अभाव एवं अन्य कारणों से रैंकिंग नहीं की गयी है]

0 comments:

Popular Posts