:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...

🏅🏅हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने उत्तर-पूर्व चीन में एक लाख साल के अंदर का दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर खोजा है। चीन में खोजा गया यह दूसरा इम्पैक्ट क्रेटर है।

🏅🏅क्रेटर किसी खगोलीय वस्तु पर एक गोल या लगभग गोल आकार के गड्ढे को कहते हैं जो किसी विस्फोटक ढंग से बना हो। यह ज्वालामुखी के फटने से बन सकता है; अंतरिक्ष से गिरे उल्कापिंड के प्रहार से बन सकता है; या फिर जमीन के अंदर किसी अन्य विस्फोट के जरिए भी इसका निर्माण हो सकता है। क्रेटर कई प्रकार के होते हैं जैसे कि प्रहार क्रेटर, जो एक छोटी वस्तु का किसी बड़ी वस्तु से बहुत ऊंची रफ़्तार से टकराने पर बन जाता है। उदाहरण के तौर पर एस्टेरॉयड या उल्कापिंड के टकराने से प्रहार क्रेटर का निर्माण होता है।
ज्वालामुखीय क्रेटर, जो ज्वालामुखीय विस्फोटों से बन जाता है।
धंसाव क्रेटर, जो ज़मीन के नीचे किसी विस्फोट जैसे कि परमाणु परीक्षण आदि से बनता है। इसमें जमीन नीचे की ओर धंस जाती है।

🏅🏅मार क्रेटर जो खौलते हुए लावा में पानी मिल जाने पर हुए विस्फोट से बन जाता है।
बिल क्रेटर, जो ज़मीन के नीचे ख़ाली स्थान या गुफा के ऊपर की छत गिर जाने से बन जाता है।
विस्फोट क्रेटर, जो ज़मीन के नीचे हुए विस्फोट से मलबा बाहर की ओर फेंके जाने पर बन जाता है यानी इसमें जमीन नीचे की ओर नहीं धंसती।

🏅🏅चीन में जिस नए क्रेटर का पता चला है उसका नाम है यिलान क्रेटर। यह क्रेटर करीब 1 लाख साल के अंदर बना था। यह चीन के तटीय प्रांत लियाओनिंग के शिउयान काउंटी में है। करीब 1.85 किलोमीटर व्यास वाला यह क्रेटर जिंगआन पहाड़ के निचले हिस्से में बना है। रेडियोकार्बन डेटिंग से पता चला है कि इसका निर्माण करीब 46 हजार से 53 हजार साल के बीच हुआ है। यहां मौजूद चारकोल और अन्य जैविक पदार्थों की जांच से यह पता चला है। इस क्रेटर को लेकर जो भी अध्ययन किया गया है उसे ‘मेटियोरिटिक्स एंड प्लेनेटरी’ नाम के साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

🏅🏅यिलान क्रेटर का दक्षिणी हिस्सा गायब है, जिसकी वजह से यह चांद के आकार का दिखता है। ऐसा लगता है कि यहां पर कुछ ऐसा हुआ होगा जिसने गड्ढे की दीवार को तोड़ दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि चांद की तरह दिखने वाले इस क्रेटर का निर्माण किसी एस्टेरॉयड या उल्कापिंड के टकराने से बना है। अभी तक एक लाख साल के अंदर बने सबसे बड़े क्रेटर का रिकॉर्ड अमेरिका के एरिजोना स्थित मिटियोर क्रेटर के नाम था। यह 49 से 50 हजार साल के बीच बना था। इसका व्यास 1.2 किलोमीटर था। इसके अलावा चीन में जियुयान नाम का एक और क्रेटर है जो 1.8 किलोमीटर व्यास का है, लेकिन अभी इसकी उम्र का पता नहीं लगाया जा सका है।

🏅🏅आपको बता दें कि पृथ्वी पर मौजूद अब तक लगभग 190 क्रेटर्स के बारे में पता लगाया जा चुका है, जिन्हें वैज्ञानिकों ने उम्र के आधार पर बांट रखा है। दक्षिण अफ्रीका के फ्री स्टेट में मौजूद करीब 200 करोड़ साल पुराना ‘व्रेडेफोर्ट क्रेटर’ दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना क्रेटर है। इसका व्यास करीब 380 किलोमीटर का है। यूनेस्को ने इसे 2005 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया था।

*════════════════* 

0 comments:

Popular Posts