:::: MENU ::::

ग्रहों की स्थिति

Q1. दूरी के अनुसार ग्रहों की स्थिति ? बुध (Mercury) शुक्र (Venus) पृथ्वी (Earth) मंगल (Mars) वृहस्पति (Jupiter) शनि (Saturn) यूरेनस (Uranus)...


💥 हाल ही में,नॉर्दर्न रिवर टेरापिन के निवास स्थान, प्रजनन पैटर्न और आवाजाही का पता लगाने के लिए पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में जियो टैगिंग की जा रही है

▪️ यह मीठे पानी के कछुए की एक प्रमुख प्रजाति है, जिसका वैज्ञानिक नाम बटागुर बसका (Batagur Baska) है ये भारत एवं बांग्लादेश (सुंदरबन), मलेशिया, इंडोनेशिया और कंबोडिया में पाए जाते हैं

▪️अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की लाल सूची में इसे गंभीर रूप संकटग्रस्त ( Critically Endangered) की श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है।

▪️भारत में पाए जाने वाले अन्य मीठे पानी की कछुआ में रेड-क्राउंड रूफरड टर्टल (Red-Crowed Roofed Turtle) एवं इंडियन नेरो- हेडेड सोफ्टशेल टर्टल (Indian Narrow -headed Softshell Turtle) प्रमुख है, जो गंगा नदी तंत्र में पाए जाते हैं यह आई.यू.सी.एन की लाल सूची में क्रमश: गंभीर रूप से संकटग्रस्त एवं संकटग्रस्त की श्रैणी में सूचीबद्ध है

▪️ब्लैक सॉफ्टशेल टर्टल (Black Softshell Turtle) एंव एशियाई जायंट सॉफ्टशेल टर्टल (Asian Giant Softshell Turtle) पूर्वोत्तर भारत में पाए जाते हैं। ये आई.यू.सी.एन.की लाल सूची में गंभीर रूप से संकटग्रस्त की श्रेणी में सूचीबद्ध है

0 comments:

Popular Posts