:::: MENU ::::

KHARAI CAMEL

●Name origin: From Gujarati “Khara” (saline) — denotes its adaptation to saline desert–coastal ecosystems. ●Unique feature: Only camel breed...

भारत में जन्मा हर व्यक्ति भारत का नागरिक होता है लेकिन चुनाव में वोट देने का अधिकार केवल उसी को होता है जिसके पास मतदाता पहचान पत्र हो। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए एड्रेस का होना जरूरी है, इसी से निर्धारित होता है कि आप कहां रहते हैं और किन प्रत्याशियों को वोट दे सकते हैं। सवाल यह है कि यदि किसी व्यक्ति के पास कोई घर (निजी या किराए का) ही नहीं है तो क्या उसका वोटर कार्ड बन सकता है। 

Election Commission of India यानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है कि वह व्यक्ति जिसके पास कोई भी निजी या किराए का, पक्का या कच्चा मकान नहीं है। जो खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहा है। ऐसा व्यक्ति भी वोट देने का अधिकार रखता है। उसका मतदाता पहचान पत्र बनाया जा सकता है। उसे केवल इतना करना है कि फॉर्म 6 में जहां अपना एड्रेस लिखा जाता है, उस जगह का पता लिख दे, जहां पर वह रात्रि विश्राम करता है। 

सत्यापन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर उसके पत्ते पर रात्रि के समय जाएगा। यदि बूथ लेवल ऑफिसर वेरीफाई कर देता है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति नियमित रूप से एक ही स्थान पर सोता है। तब उसे, उस वार्ड और विधानसभा का मतदाता घोषित कर दिया जाएगा। उसका वोटर कार्ड बन जाएगा।

▪️◼️◾🔳⚫🔳◾◼️▪️▪️◼️◾🔳⚫🔳◾◼️▪️

0 comments:

Popular Posts