:::: MENU ::::

अनुच्छेद 99 के बारे में  खबरों में क्यों? संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खतरों को संबोधित करने के लिए संयुक्त ...

' हफ़लौंग हिंदी ' ( Haflong Hindi ) असम के ' दीमा हसाओ जिले ' की ' सेतु भाषा ' ( Bridge Language ) अर्थात क्षेत्र के सभी लोगों को समझ में आने वाली भाषा है । 

• यह भाषा , हिंदी से उत्पन्न हुई है और इसमें कई अन्य भाषाओं जैसे असमिया , बंगाली , दिमासा और ज़ेमे नागा के शब्द शामिल है । 

• इसका नामकारण दीमा हसाओ जिले के मुख्यालय ' हफ़लौंग ' के नाम पर किया गया है । 

. ' हफ़लौंग हिंदी ' में हिंदी व्याकरण की बजाय ' तिब्बती - बर्मन व्याकरण ' का प्रयोग किया जाता है , और इसमें नेपाली और बंगाली शब्दावली भी शामिल हैं ।

 • इसमें एक सामान्य बहुवचन चिह्नक होता है और हिंदी की तरह संख्याओं का उपयोग नहीं किया जाता है ।

✓ चर्चा का कारण :-
 कुछ भाषाविदों का मानना है कि मानकीकृत हिंदी को स्कूल में अनिवार्य विषय के रूप में आगे बढ़ाने से राज्य में ' हफ़लौंग हिंदी भाषी समुदाय प्रभावित हो सकते हैं ।

0 comments:

Popular Posts