:::: MENU ::::

KHARAI CAMEL

●Name origin: From Gujarati “Khara” (saline) — denotes its adaptation to saline desert–coastal ecosystems. ●Unique feature: Only camel breed...

▪️ फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को दी मात
▪️ भारत ने पांचवीं बार जीता है अंडर-19 WC

♦️Under 19 World Cup 2022♦️

🔹संस्करण - 14 वां
🔹आयोजन - 14 जनवरी-5 फरवरी 2022
🔹मेजबान देश - वेस्टइंडीज
🔹विजेता - भारत (5 वीं बार) कप्तान- यश धुल
🔹उपविजेता - इंग्लैंड
🔹प्लेयर ऑफ द मैच - राज बावा 
(भारत, 5 विकेट,35 रन)
🔹 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - DEWALD BREVIS (दक्षिण अफ्रीका, 506रन,7विकेट)
भारत क्रिकेट की युवा ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन गई है. वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया‌। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए जब मैच अपने आखिरी दौर में पहुंचा, तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था।

🔷 भारत ने कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्डकप?

▪️ साल 2000 – भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, कप्तान- मोहम्मद कैफ
▪️साल 2008 – भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान- विराट कोहली
▪️ साल 2012 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- उन्मुक्त चंद
▪️ साल 2018 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- पृथ्वी शॉ
▪️साल 2022 - भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, कप्तान- यश धुल

0 comments:

Popular Posts