:::: MENU ::::

अनुच्छेद 99 के बारे में  खबरों में क्यों? संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के खतरों को संबोधित करने के लिए संयुक्त ...

संदर्भ :- 

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ( JSPL ) द्वारा छत्तीसगढ़ में स्थित अपने रायगढ़ संयंत्र में एक कोयला गैसीकरण ( Coal Gasification ) संयंत्र स्थापित करने की योजना है । यह इस प्रकार का देश में दूसरा संयंत्र होगा ।

 महत्व :-

भारत 2030 तक बिजली संयंत्रों में कोयले की खपत को आधा करने और इसके समग्र कार्बन पदचिह्न को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है । ' कोयला गैसीकरण ' को भट्टियों में जीवाश्म ईंधन को जलाने का एक हरित विकल्प माना जाता है । 

● ' कोयला गैसीकरण ' क्या है ? 

• कोयला गैसीकरण ( Coal Gasification ) कोयले को संश्लेषित गैस ( Synthesis Gas ) , जिसे सिनगैस ( syngas ) भी कहा जाता है , में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है । 

. इस प्रक्रिया में कार्बन मोनोऑक्साइड ( CO ) , हाइड्रोजन ( H2 ) , कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) , प्राकृतिक गैस ( CH4 ) , और जल वाष्प ( H2O ) के मिश्रण से सिनगैस का निर्माण लिया जाता है ।

• गैसीकरण के दौरान , कोयले को उच्च दबाब पर गर्म करते हुए ऑक्सीजन तथा भाप के साथ मिश्रित किया जाता है । 

•इस अभिक्रिया के दौरान , ऑक्सीजन और जल के अणु कोयले का ऑक्सीकरण करते हैं और सिनगैस का निर्माण करते हैं । 

 गैसीकरण के लाभ :

 1. गैस का परिवहन , कोयले के परिवहन की तुलना में बहुत सस्ता होता है ।

 2. स्थानीय प्रदूषण समस्याओं का समाधान करने में सहायक होता है ।

 3. पारंपरिक कोयला दहन की तुलना में अधिक दक्ष होती है क्योंकि इसमें गैसों का प्रभावी ढंग से दो बार उपयोग किया जा सकता है : कोयला गैसें पहले अशुद्धियों को साफ करती है और विद्युत् उत्पादन हेतु टरबाइन में इनका उपयोग किया जाता है । गैस टरबाइन से उत्सर्जित होने वाली ऊष्मा का उपयोग ' भाप टरबाइन - जनरेटर ' में भाप उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है ।

✓ चिंताएँ और चुनौतियाँ :- 

•कोयला गैसीकरण ऊर्जा उत्पादन के अधिक जल- गहन रूपों में से एक है । 

• कोयला गैसीकरण से जल संदूषण , भूमि - धसान तथा अपशिष्ट जल के सुरक्षित निपटान आदि के बारे में चिंताएं उत्पन्न होती हैं । 

•भारत की कोयले पर निर्भरता :- 
भारत वर्तमान में , कोयले का दूसरा सबसे बड़ा आयातक , उपभोक्ता और उत्पादक देश है , और इसके पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कोयला भंडार है ।

कोयला क्षेत्र में हालिया सुधार : 

1. कोयले के वाणिज्यिक खनन को अनुमति प्रदान की गयी है , जिसके तहत निजी क्षेत्र को 50 ब्लॉक की पेशकश की जाएगी । 

2. बिजली संयंत्रों को " प्रक्षालित / धुला हुआ " कोयले का उपयोग करने की अनिवार्यता संबंधी विनियमन को हटा कर ' प्रवेश मानदंडों को उदार बनाया जाएगा ।

 3 . निजी कंपनियों को निश्चित लागत के स्थान पर राजस्व बंटवारे के आधार पर कोयला ब्लॉकों की पेशकश की जाएगी ।

 4. कोल इंडिया की कोयला खदानों से ' कोल बेड मीथेन ( CBM ) निष्कर्षण अधिकार नीलाम किए जाएंगे ।

0 comments:

Popular Posts